
ABA
TRAINING
CENTER
Run By: AZAD BARBER ASSOCIATION DELHI PRADESH (regd.)
Here you can review some statistics about our Education Center
2
CENTERS OF STUDIES
90+
CERTIFIED
STUDENTS
MESSAGE

MOHD. IMRAN SALMANI
President of Azad Barber Association
प्रिय दोस्तों ,
बारबर सैलून एवं ब्यूटी पार्लर में काम करने वाले वो लड़के व लड़कियाँ जोकि ब्यूटी एंड हेयर ड्रेसिंग सेक्टर में अपना करियर बनाने की इच्छा रखते हैं लेकिन समय व पैसों की तंगी के चलते महँगी हेयर अकादमयों में एडमिशन नहीं ले पाने के कारण उनका ये सपना पूरा नहीं हो पाता है। ऐसे छात्र-छात्राओं के सपने को पूरा करने के लिए "आज़ाद बारबर एसोसिएशन दिल्ली प्रदेश ( रजि. )" ने अपने ट्रेनिंग सेन्टर की शुरुआत सन २०१० में गाँधी नगर (ईस्ट दिल्ली ) में प्रसिद्ध हेयर आर्टिस्ट नाज़िम अली जी के सहयोग से साहिब-साहिबा ब्यूटी पार्लर में की थी जोकि अभी भी जारी है। हम अपने छात्रों को ब्यूटी कल्चर एंड हेयर ड्रेसिंग सेक्टर में नई तकनीक में प्रशिक्षित करके उनके लिए सेमिनार, कार्यशालाओं और सम्मेलनों का भी आयोजन करते हैं।
सन २०१०-११ में दिल्ली सरकार के सहयोग से आई.टी.आई सीरी फोर्ट में छात्रों को ट्रेनिंग दिलाकर NCVT Govt. of India के सर्टिफिकेट भी दिलवाये गए। इसके अलावा २०१८-१९ में भी स्किल इंडिया NSDC से Assist. Beauty Therapist के सर्टिफिकेट भी अपने छात्रों को दिलवाये। हम छात्रों को आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करने की उनकी अटूट प्रतिबद्धता के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए तथा बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करने की कोशिश कर रहे हैं।ए.बी.ए. ट्रेनिंग सेण्टर को चलने में आज़ाद बारबर एसोसिएशन दिल्ली प्रदेश (रजि.) के सभी पदाधिकारीगण, सदस्यों, छात्रों तथा उनके अभिभावकों का सहयोग सराहनीय है।
अंत में , मैं आप सभी का हार्दिक धन्यवाद करता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि भविष्य में हम अपने इस मिशन में और बेहतर कामयाबी हासिल करेंगे।